आखिरकार केजरीवाल को मांगनी ही पड़ी माफी, कहा- बहकावे में आ गया था
भड़ाना का आरोप है कि केजरीवाल ने जनवरी 2014 में उसके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट में हरियाणा से कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भडाना से माफी मांगी है। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट में भड़ाना ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
इसके अलावे 1 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की थी। भड़ाना का आरोप है कि केजरीवाल ने जनवरी 2014 में उसके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि वे देश के सबसे भ्रष्ट नेता में से हैं।
इसे भी पढ़ें: जेठमलानी का जेटली को खत, कहा- केजरीवाल ने कहा अपशब्द बोलने के लिए
इस टिप्पणी से भड़ाना के सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। जिसके बाद उन्होंने केजरीवाल को लीगल नोटिस भेजकर अपने बयान को वापस लेने और माफी मांगने की मांग की थी। लेकिन उस वक्त केजरीवाल के तरफ से ऐसा नहीं किया गया।
अब कोर्ट में केजरीवाल ने भड़ाना से लिखित माफी मांगी है और कहा है कि अपने सहयोगी के बहकावे में आकर भड़ाना पर आरोप लगा दिए थे। बाद में मालूम हुआ कि वे आरोपी नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App