कपिल मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी
कपिल ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे में उनके पास आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की 211 शिकायतें आई हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 May 2017 10:01 AM GMT
आम आदम पार्टी से निष्कासित विधायक कपिल मिश्रा को मंगलवार देर रात को इंटरनेशनल नंबर से आए एक फोन कॉल के माध्यम से गोली से मारने की धमकी मिली है। जब उन्होंने दोबारा फोन कॉल नहीं उठाया तो उन्हें व्हाट्सऐप पर गालियां और धमकी दी गई है।
रात 12 बजे के करीब कपिल मिश्रा को इंटरनेशनल नंबर +97430783388 से कॉल आया। फोन कॉल करने वाले ने कपिल को गोली से मारने की धमकी दी। उल्लेखनीय है कि कपिल ने इस मामले में थाने में कोई रिपोर्ट अब तक नहीं दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं हैं और सीबीआई को इसके सबूत भी सौंपे हैं।
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के नाम से एक पत्र भी जारी किया था। उन्होंने कहा था कि "जिस गुरू से बाण चलाना सीखा, आज उन्हीं पर तीर चलाने हैं. केजरीवाल मेरी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं केजरीवाल जी को चुनौती देता हूं. दोनों इस्तीफा देकर दिल्ली के किसी भी सीट से चुनाव लड़ते हैं।"
कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से उनकी विदेश यात्रा का दस्तावेज मांगा है और इसका ब्यौरा न देने पर मिश्रा ने बुधवार से अनिश्चित कालीन अनशन की चेतावनी दी।
कपिल ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे में उनके पास आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की 211 शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story