'केजरीवाल ने किया दवाइयों और एंबुलेंस की खरीद में 300 करोड़ का घोटाला'
मिश्रा ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की किल्लत के पीछे घोटाले की आशंका जताई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 May 2017 12:28 PM GMT Last Updated On: 27 May 2017 12:28 PM GMT
दिल्ली कैबिनेट के पूर्व मंत्री केजरीवाल के खिलाफ आरोपों का जकीरा खड़ा वाले कपिल मिश्रा ने अब स्वास्थ विभाग में तीन बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। कपिल ने दावा किया है कि दवाओं की खरीद में 300 करोड़ का घोटाला किया गया है।
कपिल मिश्रा ने कहा कि दवाइयों और एंबुलेंस की खरीद के साथ अधिकारियों के तबादले में भी घोटाला किया गया, जो दवाएं अस्पतालों में भेजनी चाहिए थी, वो गोदामों में सड़ रही हैं। तरुण सीम को 100 करोड़ की दवाई खरीदने की छूट दी गई।
3 घोटालों का खुलासा आज 11 बजे - दोषी - अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, तरुण सीम - कैसे कोई डेंगू चिकनगुनिया के नाम पर भी घोटाला कर सकता है
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 27, 2017
कपिल ने केजरीवाल, तरूण सीम और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्वास्थ विभाग में नियम कानून तोड़कर सत्येंद्र जैन ने 30 एमएस की नियुक्ति की और जुनियरों को एमएस का पद दिया गया था। इस मामले में एलजी के सीधे हस्तक्षेप की जरूरत है।
क्यों करने लगे है अरविंद केजरीवाल अचानक अस्पतालों के दौरे? क्या राज है जिसके खुल जाने का डर? दवाइयां नहीं तो गई कहाँ? सारा सच आज 11 बजे
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 27, 2017
मिश्रा ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की किल्लत के पीछे घोटाले की आशंका जताई। दिल्ली के अस्पताल पिछले कई दिनों से इस कमी से जूझ रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल इस कमी की वजहों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
मिश्रा के मुताबिक उन्हें स्वास्त मंत्रालय में 3 बड़े घोटालों की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को घोटाले की पूरी जानकारी थी इसलिए उन्होंने सत्येंद्र जैन को तलब भ नहीं किया और न ही हेल्थ सेक्रेटरी या चीफ सेक्रेटरी को इस बारे में कोई खत लिखा।
मिश्रा का कहना है कि केजरी हड़बड़ाहट में अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के अंदर जानबूझकर सत्येंद्र जैन के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है ताकि केजरीवाल को आरोपों से बचाया जा सके।
कपिल का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में जरूरत से ज्यादा दवाइयां कऱीदे जाने के बावजूद मरीजों को कमी महसूस हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story