कपिल का केजरी पर पलटवार, कहा- जेल में तो दाऊद भी नहीं तो क्या वह अपराधी नहीं
रविवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में कपिल मिश्रा के आरोपों को केजरीवाल ने झूठा करार दिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 May 2017 12:21 PM GMT
आम आदमी पार्टी से निलंबित मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर करारा पलटवार किया है। केजरीवाल ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को गलत कहा और रविवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उसे झूठा करार दिया।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने कहा कि "अगर अपराधी होता तो जेल में होता। जेल में नहीं हूं इसका मतलब अपराधी नहीं।" इसपर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि 'न सबूतों पर बोले, न हवाला और काले धन के दस्तावेजों पर। न अपने सगे संबंधियों के भ्रष्टाचार पर बोले और न विदेशी दौरों पर। यह नए केजरीवाल हैं, यह कहते हैं, अगर अपराधी होता तो जेल में होता। जेल में नहीं हूं इसका मतलब अपराधी नहीं।'
ये है केजरीवाल जी का नया रूप - बदले बदले से सरकार नजर आते हैं। pic.twitter.com/0DQwhMhywS
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 22, 2017
कपिल ने ट्वीट में लिखा- ' जेल में तो शीला दीक्षित भी नहीं है, कलमाड़ी भी नहीं, रेड्डी भी नहीं और यहां तक की दाऊद भी नहीं है। नए केजरीवाल जी के हिसाब से तो कॉमनवेल्थ, 2G, कोयला कोई घोटाला भी नहीं हुआ होगा। क्योंकि जेल में तो कोई भी नहीं। जो जेल से बाहर है वो ईमानदार है। ये है केजरीवाल जी का नया अवतार।'
कपिल ने कहा- बस एक बात कहना चाहता हूं, कार्यकर्ताओं को, जनता को घुमाफिरा कर बेवकूफ बनाना ज्यादा दिन नहीं चलता। आपके भ्रष्टाचार व झूठ के साम्राज्य का अंत नजदीक है। बहुत नजदीक।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story