Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जेएनयू में पढ़ाया जायेगा योग का पाठ!

जेएनयू में संस्कृत पर अल्पकालिक पाठ्यक्रम शुरू हो सकता है।

जेएनयू में पढ़ाया जायेगा योग का पाठ!
X
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में योग और संस्कृति पर अल्पकालिक पाठ्यक्रम शुरू हो सकता है। कुछ समय पहले मिले इस प्रस्ताव को विवि प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था लेकिन प्रशासन ने इसपर पुनर्विचार का निर्णय लिया है। हालांकि पिछले साल एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसे खारिज कर दिया गया था लेकिन हाल ही में हुई एसी बैठक में इस पर फिर से विचार का निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार कुलपति जगदीश कुमार ने विभागों को प्रस्तावित पाठ्यक्रम ढांचे पर पुन: काम करने और इसे एसी के समक्ष रखने का फैसला किया है।
सांस्कृतिक पहचान
भारत की समृद्ध धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए और इसकी सांस्कृतिक पहचान बहाल करने के लिए शैक्षिक परिसरों में संस्कृति के प्रचार प्रसार पर भाजपा के वैचारिक संरक्षक आरएसएस सहित दक्षिणपंथी संगठनों के जोर दिए जाने की पृष्ठभूमि में, पिछले साल इन विषयों में तीन अल्पकालिक पाठ्यक्रमों को शामिल करने का प्रस्ताव आया था।
नवंबर में किया खारिज
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के साथ कई संवाद के बाद जेएनयू ने पिछले साल तीनों पाठ्यक्रमों का मसौदा विभिन्न स्कूलों और जेएनयू के विभागों की प्रतिक्रिया के लिए उन्हें वितरित किया गया लेकिन बाद में एसी ने नवंबर में प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
खास बातें
* पहले पाठ्क्रम में शामिल करने से कर दिया था इनकार
* एसी बैठक में योग पर फिर से विचार का निर्णय लिया गया
* तीन अल्पकालिक पाठ्यक्रमों को शामिल करने का प्रस्ताव आया था
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें
ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story