DU की दीवारों पर लिखे गए ISIS के समर्थन में नारे, ABVP ने की शिकायत
दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 May 2017 8:43 AM GMT
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की दीवरों पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में नारे लिखे जाने के बाद यूनिवर्सिटी में माहौल गर्म हो गया है।
मामले के सामने आने के बाद डूसू के सचिव और बीजेपी से संबंधित छात्र संगठन एबीवीपी के सदस्य अंकित कुमार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए 27 मई को मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
हिंदुस्तान टाइम्स, के अनुसार शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं। डूसू के सचिव अंकित कुमार ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि कॉमर्स डिपार्टमेंट की दीवार पर आईएसआईएस के समर्थन में नारे लिखे गए थे।
इसे भी पढ़ेंः- कपिल ने केजरी पर लगाया आरोप- दिल्ली में दवाइयों और एंबुलेंस की खरीद में 300 करोड़ का घोटाला
उन्होंने बताया कि सोशल वर्क डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में भी जस्टिस फोर नक्सल, अफस्पा आजादी और कुछ दूसरी भाषा में लिखा पाया गया, जिसका अर्थ वह समझ नहीं पाए।
वहीं पुलिस ने बताया कि डूसू के सचिव अंकित सिंह सांगवान ने मौरिस नगर थाने को जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में किसी संगठन या व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story