इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर टकराने से बचे दो विमान, टला हादसा
इस मामले में किसी तरह के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

X
haribhoomi.comCreated On: 27 Dec 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. गोवा के बाद सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। स्पाइस जेट और इंडिगो के विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है इंडिगो की फ्लाइट टैक्सीवे पर थी, इसी दौरान स्पाइस जेट का विमान टेक ऑफ करते वक्त सामने आ गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 6E769 इंडिगो फ्लाइट टैक्सीवे की ओर रवाना हो रही थी और उसी वक्त स्पाइस जेट का विमान टेक ऑफ करते हुए सामने आ गया। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी तरह के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है और इस मामले की जानकारी नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है। साथ ही इसकी जांच जारी है।
Mishap averted after two aircraft (Indigo and SpiceJet) came face to face at Delhi's IGI Airport; reported to DGCA. Probe underway. pic.twitter.com/djyEOeCuHS
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
बता दें कि मंगलवार एक और बड़ा हादसा होने से बचा जहां सुबह गोवा एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का एक विमान रनवे पर ही हादसे का शिकार हो गया। रनवे पर खड़ा जेट एयरवेज का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि अचानक विमान का पहला पहिया रनवे पर ही फिसल गया। हादसे के बाद विमान के अगले हिस्से से अचानक धुंआ निकलने लगा, लेकिन गनीमत रही पायलट की सझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story