Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बोझ और नहीं ढोना चाहता था : सिद्धू

झाड़ू उठाने की चर्चा जोरों पर

बोझ और नहीं ढोना चाहता था : सिद्धू
X

नई दिल्ली. भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा के सभापति ने सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनके आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा है।

अपने इस्तीफे पर सिद्धू ने कहा, पंजाब के सारे रास्ते मेरे लिए बंद थे। सही-गलत की लड़ाई में तटस्थ नहीं रह सकता था। मैं पीएम मोदी के कहने पर राज्यसभा सांसद बना था, लेकिन ये बोझ और ढोना नहीं चाहता था। सिद्धू की पत्नी ने भी विधायकी से इस्तीफा दे दिया।

सिद्धू पार्टी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे, भगवंत मान का कहना है, 'सिद्धू अक्सर बोलते रहते हैं कि मैं अकालियों के साथ नहीं जा सकता। अगर बीजेपी और अकाली ने पंजाब में हाथ मिलाया तो मैं बोलूंगा कि लोग आम आदमी पार्टी को वोट दें।'
फिलहाल, राज्य में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में उनके आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बात काफी समय से चल रही थी, लेकिन कोई सहमति नहीं हो पाई थी।
खास बातें
-चंडीगढ़ में कार्यक्रम में आप में हो सकते हैं शामिल
-राज्यसभा सभापति ने सिद्धू का इस्तीफा स्वीकारा
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और
पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story