दिल्ली में दिखाई दी हनीप्रीत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हनीप्रीत सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Sep 2017 1:22 PM GMT
राम रहीम की दुलारी हनीप्रीत ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिसकी आज कोर्ट में सुनवाई है। हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य ने खुलासा किया कि हनीप्रीत दिल्ली में ही है और वो आर्य से मिलने उनके दफ्तर आई थी।
प्रदीप के दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का एक फुटेज सामने आया है जिसमें बुर्का पहने हुए एक महिला उनके दफ्तर जा रही है और उसने हाथ में एक पर्स लिया हुआ है। बताया जा रहा है कि वो महिला हनीप्रीत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद ही खुल सकेंगे ये 5 भेद, नहीं तो कोई नहीं जानता डेरा के ये पांच राज
हरियाणा पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। महिला ने काले रंग का बुर्का और स्कार्फ पहन रखा है। उसकी तलाश में दल्ली में छापेमारी हुई। प्रदीप का दफ्तर दिल्ली के लाजपतनगर में है। पुलिस ने सीआर पार्क और ग्रेटर कैलाश में छापेमारी की। अभी हनीप्रीत का कुछ पता नहीं है।
वीडियो सौजन्य- टाइम्स नाउ
TIMES NOW accesses fresh CCTV footage of Honeypreet's Lawyer leaving soon after the meeting in New Delhi #HoneypreetCCTV pic.twitter.com/Nfhj4TYUaH
— TIMES NOW (@TimesNow) September 26, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story