दिल्ली के 9 जोन में धारा 144 लागू, मेट्रो स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि राजधानी में डेरा सौदा के एक हजार समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है।

पंचकुला के बाद अब दिल्ली में डेरा सच्चा समर्थकों ने हिंसा शुरू कर दी है। वहां रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगा दी है।
#WATCH: Two empty rakes of Rewa Express at Anand Vihar Terminal railway station set on fire in Delhi #RamRahimVerdict pic.twitter.com/bd5KzfSdYX
— ANI (@ANI) August 25, 2017
खबर है कि दिल्ली में 7 जगहों पर हिंसा हुई है। वहीं दिल्ली से सटे लोनी में भी समर्थकों ने एक डीटीसी बस में आग लगा दी है। वहीं दिल्ली के 9 जोन में धारा 144 लागू कर दी गई है और मेट्रो स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Section 144 also imposed in Noida and Ghaziabad following violence by #DeraSachaSauda followers #RamRahimVerdict
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2017
दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में डेरा सौदा के एक हजार समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। साध्वी से रेप के आरोप में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह आज सुबह पंचकूला के सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां जस्टिस जगदीप सिंह ने उन्हें दोषी ठहराया।
जिसके बाद से बाबा के समर्थक हिंसा पर उतर आए हैं। वहीँ सूत्रों से खबर आ रही है कि समर्थकों ने मीडिया की गाड़ियों को तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- कोर्ट के फैसले के बाद पंचकुला में सेना का फ्लैग मार्च शुरू
और पंजाब के दो रेल स्टेशन पर आग लगा दी है। वहीँ पंचकूला में हिंसा के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद समर्थकों द्वारा हिंसा किए जाने की आशंका के चलते देश की राजधानी दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App