जेटली मानहानि केस: अरविंद केजरीवाल पर हाईकोर्ट ने लगाया 5000 का जुर्माना
इससे पहले वरिष्ठ वकील राम जेठ मलानी केजरीवाल की फजीहत करा चुके हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Sep 2017 1:36 PM GMT
अरुण जेटली मानहानि केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट ने आज करारा झटका दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में देरी से जबाव देने पर केजरीवाल पर 5000 का जुर्माना लगाया है।
Delhi HC levies fine of Rs. 5000 on CM Arvind Kejriwal for delay in filing the reply in the civil defamation case filed by Arun Jaitley.
— ANI (@ANI) September 4, 2017
बता दें कि अरुण जेटली मानहानि मामले में इससे पहले वरिष्ठ वकील राम जेठ मलानी केजरीवाल की फजीहत करा चुके हैं। मलानी ने कहा था कि उन्होंने केजरीवाल के कहने पर ही अरुण जेटली को अपशब्द कहे थे।
इतना ही नहीं, 25 अगस्त को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केजरीवाल को इसलिए भी फटकारा था कि वे कोर्ट के तेज सुनवाई के फैसले पर प्रश्न खड़े कर रहे थे।
गौरतलब है कि 2015 में जेटली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के 5 नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि के लिए केस दायर किया था। इन सभी ने आरोप लगाया था कि जेटली ने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story