Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गार्ड की दर्दनाक मौत, पुलिस ने जबरन उठाई लाश

मौत के बाद मृतक के परिवार और पड़ोसियों ने लाश को कंपनी के सामने रखकर विरोध जताया।

गार्ड की दर्दनाक मौत, पुलिस ने जबरन उठाई लाश
X

दक्षिणी दिल्ली के औखला फेस 1 के कंपनी नंबर बी 257 में एक 30 वर्षीय गार्ड की मौत हो गई है। मौत के बाद मृतक के परिवार और पड़ोसियों ने लाश को कंपनी के सामने रखकर विरोध जताया। मृतक का नाम भोला सहानी है और ये बंगाल के हुगली का रहना वाला था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि हादसा बीते रविवार 26 मार्च की दोपहर की है। मृतक रविवार को कंपनी में काम कर रहा था। उसके सिर पर चोट लगने से वो कंपनी में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। आन्न-फान्न में उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचने के बाद भी उसे होश नहीं आया और सोमवार की रात मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद से कंपनी मालिक बलराज टूटेजा एक बार भी पीड़ित को देखने अस्पताल नहीं गया।

हमारे फोन करने पर भी बलराज ने ज्यादा बात नहीं की और कहा कि मैं कंपनी पहुंच रहा हूं और फोन काट दिया।

दूसरी तरह ओखला थाने की पुलिस लाश को जबरन उठाकर ले गई। पुलिस ने परिजनों से कहा कि वो लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही है। लेकिन मृतक के परिवारवालों का कहना है कि पुलिस कंपनी मालिक को बचाने के लिए लाश को जबरन उठाकर ले गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story