जनलोकपाल बिल पास कराने के लिए शीतकालीन सत्र बढ़ाएगी दिल्ली सरकार
सत्र 28 नवंबर तक प्रस्तावित है जिसे दिसंबर के पहले सप्ताह तक बढ़ाए जाने की संभावना है।

X
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र शुक्रवार को भी हंगामेदार रहा। भाजपा ने जहां दिल्ली विद्यालय (लेखों की जांच और अधिक फीस की वापसी) विधेयक 2015 और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करता दिखाई दी, वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष ने विधानसभा के बाहर भाजपा के प्रोटेस्ट पर सवाल उठाया।
.jpg)
आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार बहुप्रतिक्षित जन लोकपाल बिल को पारित करवाने के लिए दिल्ली विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रही है।
.jpg)
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि इस बिल को इसी सत्र में पारित करवा लिया जाए, क्योंकि ऐसा नहीं होने पर यह बिल विपक्षी दलों के हाथों में एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा। आप पार्टी व उसके सभी विधायक भी यही चाहते हैं कि जनलोकपाल बिल पर विरोधियों के तीर झेलने की बजाए उनको चुप करवा दिया जाए। इस बारे में सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार 28 नवंबर को समाप्त होने वाले सत्र को आगे बढ़ने की तैयारी में है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story