फिल्म डायरेक्टर ने केजरीवाल की तुलना तवायफ से की
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर टैंकर घोटाला मामले में घूस लेने का आरोप लगाया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 May 2017 11:17 AM GMT
आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं, उस देख कर आप पार्टी विश्वसनीयता खोती नजर आ रही है।
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर टैंकर घोटाला मामले में घूस लेने का आरोप लगाया। केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में अंतर की वजह से सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणियां आ रही हैं।
इस मामले पर फिल्म डायरेक्टर और सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘केजरीवाल के बारे में दो शब्द- ये तवायफों के कोठे बंद कराने आए थे। सिक्कों की खनक सुनकर खुद ही नाचने लगे।'
*केजरीवाल के बारे मे दो शब्द* -
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 8, 2017
ये तवायफों के कोठे बंद कराने आए थे।*
*सिक्कों की खनक सुनकर खुद ही नाचने लगे।*#AAP_के_2Cr#aapketukde via SMS.
उनके इस ट्वीट के बाद एक्टर कुनाल कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संजय सिंह ने पंजाब में टिकट बेचकर 20 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब वह दो करोड़ घूस लेने के मामले में केजरीवाल को बचा रहे हैं। ये कुछ आम आदमी पार्टी के मानक हैं, जिनका वह पालन कर रही है।'
Desh se corruption mitane ke liye 100 baar CM ki kursi kurbaan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 10, 2014
गौरतलब है कि टैंकर घोटाले में कपिल मिश्रा के आरोप के बाद केजरीवाल के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा था, ‘देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए 100 बार सीएम की कुर्सी कुर्बान।’
Aap CM ki Kursi Kurbaan kar dejiye Desh se corruption apne aap Khatam ho jayega. https://t.co/DdG0FjJpNi
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 8, 2017
उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट किया, 'सीएम की कुर्सी कुर्बान कर दें। देश से भ्रष्टाचार अपने आप खत्म हो जाएगा।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story