कुमार को है केजरीवाल पर ''विश्वास''
केजरीवाल कभी घूस नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोप ऐसे हल्के ढंग से नहीं लगाने चाहिए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 May 2017 4:34 PM GMT Last Updated On: 7 May 2017 4:34 PM GMT
कपिल मिश्रा के अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ लेने के मामले में 'आप' के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है।
कुमार विश्वास ने कहा, 'सीएम अरविन्द केजरीवाल करप्शन कर सकते हैं ये मैं कभी नहीं सोच सकता।' उन्होंने केजरीवाल की ईमानदारी पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस आरोप को सीएम के दुश्मन भी नहीं मानेंगे।
Arvind Kejriwal bhrastachaar karenge ye main kabhi bhi nahi soch sakta, ye unke shatru bhi manenge: Kumar Vishwas pic.twitter.com/PXbVP1M4Kt
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
विश्वास ने कहा कि अगर इस मामले में कपिल मिश्रा के पास सबूत है तो उन्हें सबूतों के साथ मीडिया के सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में मिश्रा के इस बयान से मची हलचल से 'आप' के ईमानदार कार्यकर्ता आहत हैं।
इसके साथ ही कुमार विश्वास ने जानकारी दी कि वो आप पार्टी की अगली PAC की बैठक में भाग लेंगे और इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद आप के पूर्व नेता योगेन्द्र ने भी कहा है कि केजरीवाल कभी घूस नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोप ऐसे हल्के ढंग से नहीं लगाने चाहिए।
आप के दिल्ली के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी केजरीवाल के समर्थन ट्वीट कर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर उनका दुश्मन भी शक नहीं करता, मंत्री पद जाने की बौखलाहट में दिया गया कपिल मिश्रा का बयान घटिया और ओछा है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story