अब नहीं होगी पानी की समस्या, दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया समर एक्शन प्लान
दिल्ली सरकार के जलमंत्री व बोर्ड के अध्यक्ष कपिल मिश्रा दावा किया कि एक महीने में 189 कॉलोनियों में पानी की लाइन डल जाएगी।

नई दिल्ली. राजधानी में गर्मियों के दौरान लोगों को पीने का पर्याप्त पानी मिले इसके लिए हर विधानसभा में एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड का समर एक्शन प्लान घोषित करते हुए जलमंत्री व बोर्ड के अध्यक्ष कपिल मिश्रा ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हर व्यक्ति तक पीने का पानी मिले, लेकिन इस बार संभावित भीषण गर्मी को देखते हुए इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना होगा।फिलहाल दिल्ली के पास 900 एमजीडी पानी उपलब्ध है इसके अलावा अन्य स्रोतों से अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जा रही है। बावजूद इसके लोगों को पानी की बचत करनी होगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App