''गरम धरम, ढाबा ते ठेका'' रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंचे धर्मेंद्र, देखिए झलक
यह रेस्तरां उन लोगों के लिए उपयुक्त जगह है जो कम कीमत में ''ढाबा'' में भोजन करना पसंद करते हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेद्र ने अपने नाम पर बने रेस्टोरेंट 'गरम धरम, ढाबा ते ठेका' का उद्घाटन किया।
यह इस तरह का पहला रेस्तरां है जो बॉलीवुड के 'ही-मैन' की फिल्मों और डायलॉग, गीतों से प्रेरित होकर बनाया गया है। रेस्तरां में एंट्री लेते समय लोगो को धर्मेंद्र की तमाम फिल्मों के पोस्टरों से सजी रेस्तरां की दीवारे नजर आएंगी।
जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि उन्हें 'ढाबा' या रेस्तरां पसंद है तो उन्होंने कहा कि उन्हें हाथ से खाना पसंद है।
मालिक के मुताबिक रेस्तरां उन लोगों के लिए उपयुक्त जगह है जो कम कीमत में 'ढाबा' में भोजन करना पसंद करते हैं। 79 साल के धर्मेंद्र ने कहा कि मैं अभिनय के अलावा कुछ नहीं कर सकता। मैं किसान का बेटा हूं और परवरिश इसी तरह की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App