Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, 11 मई से शुरू होंगी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां

गर्मी के बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है।

दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, 11 मई से शुरू होंगी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां
X
नई दिल्ली. बढ़ते तापमान को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में 11 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पिछले दिनों शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें फैसला लिया गया कि जल्द ही छुट्टियों की घोषणा हो। निर्णय के तहत शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, एडेड, निजी, नई दिल्ली नगर पालिका के स्कूलों में सकरुलर जारी कर 11 मई से छुट्टियां घोषित करने का आदेश दिया है।
नियम का पालन न करने पर हो सकती है कार्रवाई
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 11 मई के बाद स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा यदि कोई निर्देश का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि गत दिनों में राजधानी का तापमान 46 डिग्री हो गया था, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया। अब 11 मई के बाद दिल्ली के सभी स्कूलों में छुट्टियां कर दी जाएंगी।
वहीं दूसरी ओर राजधानी में गर्मी का दौर जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो कि सोमवार के मुकाबले चार डिग्री सेल्सियस कम था, बावजूद पूरे दिन गर्मी लोगों को परेशान करती रही। हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी के मौसम में जल्द बदलाव के संकेत दिए है। वहीं दिनभर राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, जिससे बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story