6 घंटे के अंदर दूसरा रेल हादसा, पटरी से उतरी राजधानी एक्सप्रेस
यूपी में आज सुबह शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 Sep 2017 1:26 PM GMT
नई दिल्ली के शिवाजी पुल पर आज दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पावर कोच पटरी से उतर गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और पावर कोच पटरी से उतरे हैं।
#Visual: Engine and Power car of Ranchi Rajdhani Express derail on Delhi's Shivaji Bridge. No injuries reported pic.twitter.com/MPk978U8LV
— ANI (@ANI) September 7, 2017
ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण भी तक पता नहीं लग पाया है। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं उत्तर रेलवे के वक्ता ने कहा है कि यह घटना सुबह 11:45 बजे के आसपास हुई थी।
बता दें कि आज सुबह यूपी के सोनभद्र में बड़ा रेल हादसा हुआ है, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी और यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story