दिल्ली मेट्रो के किराए को अब ऐसे रोकेगी केजरीवाल सरकार
इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने इसी साल मई के महीने में किराया बढ़ाया था।

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर अपने यात्रियों को किराए की मार देने जा रही है। दिल्ली मेट्रो ने इस साल में ये किराए बढ़ोतरी में दूसरी बार इजाफा करने जा रही है। अब दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वालों को अधिकतम 60 रुपये देने होंगे।
दिल्ली मेट्रो के किराए बढ़ाए जाने को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए हैं कि प्रस्ताव लाकर बताएं कि कैसे ये बढ़ोतरी रोक सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर नाराजगी जाहीर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेट्रो किराया बढ़ोतरी जनविरोधी है। ट्रासंपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए हैं कि एक हफ्ते में किराया बढ़ोतरी को रोकने के उपाय निकालें।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मेट्रो के प्रस्ताव के मुताबिक, 3 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो में किराया न्यूनतम 10 रुपये से लेकर अधिकतम 60 रुपये किया जाएगा। जबकि अभी तक अधिकतम किराया 50 रुपये है। इसी साल मई के महीने में पहले ही मेट्रो में किराए बढ़ाये गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App