नोएडा-द्वारका मेट्रो रूट की फिर रुकी रफ्तार, DMRC ने दी सफाई
दिल्ली मेट्रो में तकनीकी खराबी की वजह से यात्रियों को हो रही है परेशानियां

X
haribhoomi.comCreated On: 7 Feb 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. देश की राजधानी में दिल्ली मेट्रो लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है। लेकिन आए दिन लोगों को लाइफ लाइन में खराबी के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा से द्वारका जानने वाले रूट पर आज सुबह (मंगलवार) से ही तकनीकी खराबियों के चलते मेट्रो रुक-रुक कर चल रही हैं। इससे पहले भी जनवरी में मेट्रो यात्रियों को इस समस्या का सामना करना पड़ा था।
Delhi: Metro services on Line-3 (Dwarka Sector-21 to Noida City Centre/Vaishali) running late due to technical issue.
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपरेशन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा और वैशाली जान वाली मेट्रो सेवा लाइन नंबर- 3 पर तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो रुक-रुक चल रही है। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक सर्किट में खराबी आ जाने की वजह से दिल्ली मेट्रो को इस रूट को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा है।
#delhimetro running late due to signaling problem. Now a days it is a frequent problem.
— Prateik Roy (@PrateikRoyy) February 7, 2017
तो वहीं दूसरी तरफ मेट्रो में सफर कर रहे एक पत्रकार की जानकारी के मुताबिक, नोएडा से द्वारका आ रही मेट्रो हर स्टेशन पर करीब 5 से 7 मिनट तक रुक रही है। जिसकी वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इससे पहले साल की शुरूआत में ही जनवरी के महीने में ही मेट्रो चार बार तकनीकी खराबियों की बात सामने आई थी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story