दिल्ली जल बोर्ड दे रहा मुफ्त पानी की सौगात, 6 लाख परिवारों को होगा फायदा
स्कीम का लाभ उठा रहे छह लाख उपभोक्ताओं में करीब 60 फीसदी उपभोक्ता 50 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल के घरों में रहते हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली के मुफ्त पानी की सुविधा करीब छह लाख परिवारों को दी जा रही है। इनमें सबसे अधिक संख्या निम्न व मध्यम परिवारों की है। जबकि 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के घर में रहने वालों की संख्या 13 हजार है।
ये भी पढ़ें : AIIMS सुसाइड केस : खुशबू को इंसाफ दिलाने के लिए फेसबुक पर मुहिम हुई तेज
इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा मुफ्त पानी की स्कीम की घोषणा के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी है। उपभोक्ता अपने खराब मीटर को ठीक करवा रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड के द्वितीय चरण की बिलिंग से पता चलता है कि इस योजना का फायदा छोटे घरों को मिला है।
स्कीम का लाभ उठा रहे छह लाख उपभोक्ताओं में करीब 60 फीसदी उपभोक्ता 50 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल के घरों में रहते हैं। लाभ उठाने वाले क्षेत्रों में रोहताश नगर, विष्णु विहार, राजापुरी, राजा नगर, इंद्रा पार्क पालम, राज नगर-।, मीठापुर एक्सटेंशन, पटेल गार्डन, मन्शाराम पार्क सहित अन्य क्षेत्र में रहते हैं।
बता दे कि दिल्ली जल बोर्ड ने इसी वर्ष मार्च में मुफ्त पानी योजना की शुरूआत की थी। इसके तहत चालू मीटर वाले परिवार को 20 हजार लीटर प्रति माह मुफ्त पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा जल प्रभार, सीवरेज अनुरक्षण प्रभार, सेवा मीटर रेट तथा सेस से भी छूट दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App