दिल्ली में बढ़ रहा है जंगलराज : केजरीवाल
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लिखा गृह मंत्री और उपराज्यपाल को पत्र।

X
haribhoomiCreated On: 8 Jun 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखा है। और अपने पत्र में पूछे गए सवालों का जबाव भी मांगा है। सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री को भी इसी मुद्दे पर पत्र लिखा और कहा कि जब तक आप दिल्ली की कानून-व्यवस्था और दिल्ली पूलिस की जिम्मेदारी सीधे दिल्ली की चुनी हूई सरकार को नहीं देते, तब तक रोज कम से कम एक घंटा दिल्ली के लोगों की कानून-व्यवस्था से संबधित समस्याएं सुलझाने के लिए देना शुरु करें।
केजरीवाल नें उपराज्यपाल पर साधा निशाना
केजरीवाल ने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के काम-काज में बाधाए डाल रहे है और कानून व्यवस्था पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीएम ने लिखा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी उपराज्यपाल की है, लेकिन एलजी दिल्ली पर ध्यान देने के बजाए 24 घंटे दिल्ली सरकार के काम में रोड़े अटका रहे हैं।
एलजी ने दिल्ली की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए ?
सीएम ने एलजी से पूछा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था को ठीक करने के लिए आपने अभी तक क्या-क्या कदम उठाए है और आने वाले समय में क्या कदम उठानें वाले हैं? सीएम ने लिखा कि दिल्ली असुरक्षित बन गई है। और महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है।
सीएम ने की गृह मंत्री से अपील
सीएम ने यह पत्र उपराज्यपाल ने आप सरकार द्वारा नियुक्त कुछ अधिकारियों व सलाहकारों के बारे में मांगने के जबाव में लिखा। केजरीवाल ने अपने पत्र में गृह मंत्री से भी अपील की और कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सरकार ने इस मसले पर उपराज्यपाल से जरुर जबाव तलब किया होगा और उन्होंने इस बारें में क्या जबाव भेजा, इसकी साफ-साफ जानकारी दी जाए।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story