दिल्ली सरकार का गेस्ट टीचर्स को दशहरे का बड़ा तोहफा
केजरीवाल सरकार ने दशहरे से पहले गेस्ट टीचर्स को पक्का करने की घोषणा की है।

दिल्ली सरकार ने दशहरे से पहले दिल्ली के गेस्ट टीचर्स को बड़ा तोहफा दे दिया है। खबर है कि केजरीवाल सरकार ने दशहरे से पहले गेस्ट टीचर्स को पक्का करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें:- पोस्टमार्टम रिपोर्ट: IAS अनुराग ने नहीं की थी खुदकुशी, हुई थी हत्या
दिल्ली कैबिनेट ने गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है और जल्द विधानसभा में बिल पेश किया जाएगा। जिसके बाद दिल्ली के 15 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर्स को पक्का कर दिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से कहा कि हमारी सरकार ने 4 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाकर गेस्ट टीचर्स को पक्का किए जाने का बिल पेश करेगी।
यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान पर दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक करीब है, ये रहे वो पांच सबूत
उन्होंने आगे कहा कि वह बोले कि पहले हर साल नए ढंग से गेस्ट टीचर्स की सेवा ली जाती थी, उन्हें वैसे ही चला रहने दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली सरकार ने चुनाव में आने से पहले अपने चुनावी वादे में कहा था कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो वो गेस्ट टीचर्स को पक्का कर देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App