विधानसभा में बोले सौरभ भारद्वाज- सीक्रेट कोड से EVM में छेड़छाड़ संभव
दिल्ली विधानसभा से बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता बाहर किए गए।

विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है। सदन की शरुआत में सुकमा जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया है। स्पीकर ने कहा कि अगर किसी ने भी उनकी अनुमति के बिना इस कार्यवाही में दखल दिया तो उसके खिलाफ कारवाई होगी।
LIVE UPDATES:
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं हुबहु EVM जैसी दिखने वाली मशीन सामने लाया हूं।
Aam Aadmi Party demonstrated in Delhi Assembly on prototype electronic voting machine (EVM) & not on ECI EVM say Election Commission sources
— ANI (@ANI_news) May 9, 2017
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वोटिंग के दौरान चुपके से डाल दिया जाता है कोड।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सच के अंदर झूठ मिलाया जा रहा है ताकि झूठ का पता ना चल सके।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस देश ने ये EVM तकनीक बनाई है उस देश में आज भी चुनाव मतपेटी के जरिये ही होते हैं क्यों कि उन्हें पता है कि इसमें गड़बड़ी संभव है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है जिसे कोई हैक नहीं कर सकता।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर EVM मशीनों से चुनाव होता रहेगा तो बीजेपी कभी नहीं हारेगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि EVM में मदरबोर्ड में गड़बड़ी के जरिये टेम्परिंग संभव है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिर्फ तीन घंटे के लिए गुजरात वाली EVM हमें दीजिये आप एक बूथ पर नहीं जीतेंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी वालों तुम्हरे कारण ही हम इंजीनियरिंग छोड़ कर यहां(विधानसभा) में आए।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि धौलपुर में ऐसी 18 मशीनें पकड़ी गई जिसमें कोई भी वोट दे बीजेपी को ही जाता था।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप EVM गड़बड़ी को कभी नहीं पकड़ पाए और न पकड़ पाएंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि EVM में गड़बड़ी के जरिए गड़बड़ी की जाती है और एग्जिट पोल में गड़बड़ी के नतीजे सामने आ जाते हैं ।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीक्रेट कोड के जरिये किसी भी पार्टी विशेष को जिताया जा सकता है।
सौरभ भारद्वाज ने कर रहे हैं EVM टेम्परिंग का लाइव डेमो।
सौरभ भारद्वाज ने कहा देश में EVM पर बहुत चर्चा हो रही है।
सौरभ भारद्वाज ने बोला कि ऐसा कहा जा रहा है कि EVM में छेड़छाड़ संभव नहीं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा EVM टेम्परिंग का लाइव डेमो हो सकता है।
बीेजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता सदन से निकाले जाने के बाद दिल्ली विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे।
EVM टेम्परिंग का लाइव डेमो हो सकता है।
अलका लाम्बा ने कहा कि इस देश में EVM के जरिये बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा।
अलका लाम्बा ने कहा कि नई EVM होते हुए भी MCD चुनाव पुरानी मशीन से हुए।
अलका लाम्बा ने कहा कि आज सदन में ऑन रिकॉर्ड सच सामने आएगा।
अलका लाम्बा ने कहा जनता को EVM के बारे में जानने का हक़।
अलका लाम्बा ने कहा EVM पर सवाल उठाया जाता है तो जांच होनी चाहिए।
स्पीकर ने दी विजेंद्र गुप्ता को चेतावनी। उन्होंने जमीन डील और भ्रष्टाचार का मुद्दा का उठाया। उन्होंने मनजिंदर सिंह सिरसा से भी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता को हंगामे पर सदन से बाहर जाने को कहा। मार्शलों ने किया उन्हें सदन से बाहर।
Delhi: BJP MLA Vijendra Gupta marshaled out of the Delhi Assembly pic.twitter.com/eurGJkwOgX
— ANI (@ANI_news) May 9, 2017
दिल्ली विधानसभा में विपक्षी सदस्यों का हंगामा। बीजेपी ने विधानसभा में करप्शन का मुद्दा उठाया।
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने 1,000 करोड़ के घोटाले का मुद्दा उठाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App