सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आउट, यहां देखेंं आप अपना रिजल्ट
इस साल कुल 10 लाख 67 हजार 900 उम्मीदवारों ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

X
नई दिल्ली. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शनिवार, 21 मई को जारी कर दिया गया। यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक विद्यार्थी, सीबीएसई की साइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पहले यह सूचना आयी थी कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 23 मई को जारी होगा। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट भी इसी माह के अंत में आने की संभावना है।
छात्र तीन वेबसाइटों www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। स्कूल बोर्ड के समक्ष दर्ज ई-मेल आइडी पर स्वत: अपने समूचे स्कूल का रिजल्ट पा सकेंगे। गौर हो कि सीबीएसई परीक्षा एक मार्च को शुरू हुई थी और 22 अप्रैल तक चली थी। इस साल कुल 10 लाख 67 हजार 900 उम्मीदवारों ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जबकि 2015 में 10 लाख 40 हजार 368 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story