PM हाउस की तरफ जा रहे BHU के छात्र हिरासत में
बीएचयू में पहली बार बनी महिला चीफ प्रॉक्टर।

जंतर-मंतर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवास के निवास पर ज्ञापन देने जा रहे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कई छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस ग्रुप में आड़ लड़के और एक लड़की शामिल थी। हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ समय बाद सभी छात्रों को रिहा कर दिया।
आपको बता दें कि इन छात्रों ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं मिला।
बीएचयू में पहली बार बनी महिला चीफ प्रॉक्टर
बता दें कि बीएचयू परिसर में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में चीफ प्रॉक्टर ओंकारनाथ सिंह ने पूरे मामले की नैतिक जिम्मेदारी ली और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बीएचयू प्रशासन ने नई चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रोयाना सिंह को बनाया गया।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बीएचयू में एक छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया था कि जब वह परिसर के भीतर ही अपने छात्रावास की ओर लौट रही थी तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App