गुरमेहर विवाद: शहीद के भाई ने किया ट्वीट, ''मैं ABVP का समर्थन करता हूं''
शहीद के भाई ने एबीवीपी छात्र संगठन का खुलकर समर्थन किया है।

X
नई दिल्ली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाने वाली शहीद कैप्टन की बेटी और डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर के विवाद के बाद अब एक और शहीद के भाई ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है।
भारतीय सेना के शहीद जवान धीरज सिंह के भाई अस्तित्व सिंह ने ट्वीट कर उन्होंने एबीवीपी छात्र संगठन का खुलकर समर्थन किया है और वहीं मीडिया पर भी कई सवाल उठाए हैं। अस्तित्व सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं है। वह एक डॉक्टर है।
@iAnkurSingh I m brother of a martyred shaurya chakra awardee & I support abvp but my opinion will not matter bcoz 1/2.
— Dr singh (@SinghAstitva) February 25, 2017
अस्तित्व ने लिखा है कि वह देश के लिए शहीद होने वाले के संबंधी के तौर पर यह लिख रहे हैं और वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आचनक मुख्यधारा का मीडिया एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के झगड़े में शहीदों के संबंधियों की राय दिखा रहा है।
उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि इस मसले पर मुझे कुछ कहना है, जो वो सुनना नहीं चाहते। मैं यह जरूर कहूंगा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है। वही अभिव्यक्ति जिसके लिए मीडिया लड़ रहा है, वही अभिव्यक्ति जिसे सुरक्षा बलों ने जिहादियो और नक्सिलियों के हाथों खत्म होने से बचाया है।
Then why u were sitting in front of ur father's portrait in NDTVs program ?? https://t.co/Ic3imtv7hH
— Dr singh (@SinghAstitva) February 27, 2017
इससे पहले गुरमेहर को लेकर खेल और बॉलीवुड जगत के कई दिग्गजों ने भी इस विवाद पर अपनी राय दी। जिसके बाद ये विवाद और ज्यादा बढ़ गया। बता दें कि एबीवीपी के विरोध में डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक कैंपने चलाया था कि वह एबीवीपी से नहीं डरतीं। और रामजस कॉलेज में हुए हंगामे को लेकर भी कहा था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story