चूहे वाले मिड डे मील के ठेकेदार निकले आप विधायक के ससुर
दिल्ली में मिड डे मील मामले को लेकर केजरीवाल सरकार और उनके विधायक पर गंभीर आरोप।

X
haribhoomi.comCreated On: 18 Feb 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. बीते दिन दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 9 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब इस मामले में अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। जहां से ये बच्चों का खाना आया था उसका ठेका आम आदमी पार्टी के विधायक के रिश्तेदार के पास है।
इस मामले में पुलिस के मुताबिक, जिस एनजीओ द्वारा खाना सप्लाई किया जा रहा था उसके डायरेक्टर कुंवर पाल सिंह विधायक अजय दत्त के ससुर हैं। कुंवर पाल सिंह ने दत्त के साथ संबंध होने की बात कुबूली। उन्होंने कहा कि किसी का रिश्तेदार होना गुनाह तो नहीं है। हां.. मैं उनका फादर-इन-लॉ हूं। लेकिन इसके अलावा विधायक दत्त रिश्तेदारों के साथ संबंधों पर सफाई क्यों नहीं दे रहे है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली बम धमाका: एक को सजा, दो आरोपी बरी
बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि दिल्ली के स्कूलों में परोसे जाने वाले भोजन के पकाये जाने की वह निगरानी करें। इस मामले में पुलिस ने देवली स्कूल में मिड डे मील की आपूर्ति करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के दो संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच चल रही है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story