आप के बुरे दिन, विधायक पवन शर्मा को 18 महीने की जेल
पवन के खिलाफ साल 2009 से एक स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत के मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था।

X
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आम आदमी पार्टी को लगातार दो दिनों में दो बड़ा झटका लगा है। एक के बाद एक विधायक किसी न किसी कारण से विवादों में घिरते ही जा रहे हैं। सेक्स स्कैंडल में फंसे संदीप कुमार के बाद अब उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा को एक पुराने मामले में 18 महीने की जेल हो गई है।
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन शर्मा के खिलाफ साल 2009 से एक स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत के मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। इस मामले में लापहवाही से मौत का मामला दर्ज हुआ था। पिछले 7 सालों से इस मामले की सुनवाई चल रही थी। जिसको लेकर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पवन कुमार शर्मा को 18 महीने की सजा सुनाई है, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
कोर्ट ने पवन शर्मा को धारा 304,287 का तहत सजा सुनाई। फवन शर्मा को 18 महीने की कैद की सजा और 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
आपको बता दें, इससे पहले भी आप के कई विधायक जेल की हवा खा चुके हैं। विवादों में रहने के चलते कई विधायकों को पद से भी हटाया जा चुका है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story