Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गाजीपुर: कचरा ढहने से दो लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ ढहने से दो की मौत हो गई है।

गाजीपुर: कचरा ढहने से दो लोगों की मौत, राहत कार्य जारी
X

दिल्ली के गाजीपुर में शुक्रवार को कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा गिरने से मलबे में 6 गाड़ियां दब गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में डेंगू का संकट, एक हजार मामले आए सामने

खबरों के मुताबिक 6 गाड़ियां कूड़े के पहाड़ के मलबे के साथ कोंडली नहर में गिर गई। इसके अलावे कुछ बाइक और स्कूटी के भी कोंडली नहर में गिरने की खबर है। हादसे के बाद इस रूट से होकर गाजियाबाद जानेवाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। बता दें कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा समेत अन्य इलाकों से काफी लोग दिल्ली और नोएडा जाने के लिए इस रूट का इस्तेमाल करते हैं।

आपको बता दें कि गाजीपुर में कचरे का लैंडफिल साइट है जहां पर शहर के कचरे को इकट्ठा किया जाता है। कचरे के ढेर की वजह से यहां पहाड़ बन गया है। कचरे के इस ढेर को लेकर समय-समय पर चिंताएं तो जताई जाती रहीं लेकिन इनके पूर्ण निस्तारण की कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है।

कचरे की वजह से आसपास के लोगों तरह-तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इस लैंडफिल साइट पर कूड़ा भरने की क्षमता पहले ही खत्म हो चुकी है। यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा डंपिंग ग्राऊंड है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story