Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

AIIMS: डॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर 500 से ज्यादा नर्सें हड़ताल पर

नर्सिंग संघ के हड़ताल का एम्स पर होगा बड़ा असर।

AIIMS: डॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर 500 से ज्यादा नर्सें हड़ताल पर
X
नई दिल्ली. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) दिल्ली में 500 से अधिक नर्सों ने रविवार को हड़ताल पर चली गईं। एम्स नर्सिंग संघ का आरोप है कि डॉक्टर ने नर्स के उपचार में लापरवाही बरती है जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, राजबीर कौर नाम की नर्स का एम्स में इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। एम्स नर्सिंग संघ डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजबीर कौर नाम की उनकी एक सहयोगी गर्भवती थी और 16 जनवरी को सामान्य प्रसव के लिए वह अस्पताल में भर्ती हुई थी।
इलाज के दौरान राजबीर के बच्चे की मौत हो गई और उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, लेकिन बीती रात को ही राजबीर की मौत हो गई। माना जा रहा है कि नर्सिंग संघ के हड़ताल के कारण एम्स में व्यवस्था का संकट पैदा हो सकता है क्योंकि देशभर के मरीज यहां इलाज कराने आते है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story