स्कूल में गैस लीक, 300 बच्चे बेहोश
ये सभी रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के बच्चे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक गैस कंटेनर में गैस रिसाव होने से करीब 300 छात्रों की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद सभी पीड़ित छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#FLASH: Total of 110 students from Tughlakabad's Rani Jhansi Sarvodaya Kanya Vidyalaya hospitalized after gas leakage near the school pic.twitter.com/wZ9LxPhb8t
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
दिल्ली सरकार ने इस घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में कुछ रासायन रिसाव होने से संबंधित सूचना मिली थी। इस डिपो के निकट लडकियों के लिए रानी झांसी स्कूल स्थित है। यह सरकारी स्कूल है।
Delhi:National Disaster Response Force(NDRF) arrive at Tughlakabad's Rani Jhansi Sarvodaya Kanya Vidyalaya after gas leakage near the school pic.twitter.com/uQHI7uFpYn
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
इस घटना के बाद पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों के साथ ही सीएटीएस एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया, ‘तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में रसायन रिसाव से रानी झांसी स्कूल की छात्राओं के आंखों में जलन होने लगी है।'
छात्राओं को तीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रिसाव का स्रोत का पता अभी तक नहीं चल पाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदया ने कहा है कि छात्राएं कुशल अवस्था में हैं।
Around 200 children have been admitted to 4 hospitals for treatment, no one is serious. Situation normal now: Romil Baniya, D CP South East pic.twitter.com/gxTZb0BVPR
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘‘गैस रिसाव की वजह से आंखों में जलन की शिकायत करने वाली 85 छात्राओं को तीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैंने डॉक्टरों से बात की है और उन्होेंने बताया है कि छात्राओं की स्थिति सामान्य है।'
सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय जिला मजिस्टे्रट और एसडीएम को डिपो में गैस रिसाव की घटना की जांच शुरु करने का आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया, ‘स्कूल में परीक्षा होने वाली थी, जिसे इस घटना के बाद रद्द कर दिया गया है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App