Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्कूल में गैस लीक, 300 बच्चे बेहोश

ये सभी रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के बच्चे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

स्कूल में गैस लीक, 300 बच्चे बेहोश
X

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक गैस कंटेनर में गैस रिसाव होने से करीब 300 छात्रों की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद सभी पीड़ित छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली सरकार ने इस घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में कुछ रासायन रिसाव होने से संबंधित सूचना मिली थी। इस डिपो के निकट लडकियों के लिए रानी झांसी स्कूल स्थित है। यह सरकारी स्कूल है।

इस घटना के बाद पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों के साथ ही सीएटीएस एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया, ‘तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में रसायन रिसाव से रानी झांसी स्कूल की छात्राओं के आंखों में जलन होने लगी है।'

छात्राओं को तीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रिसाव का स्रोत का पता अभी तक नहीं चल पाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदया ने कहा है कि छात्राएं कुशल अवस्था में हैं।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘‘गैस रिसाव की वजह से आंखों में जलन की शिकायत करने वाली 85 छात्राओं को तीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैंने डॉक्टरों से बात की है और उन्होेंने बताया है कि छात्राओं की स्थिति सामान्य है।'

सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय जिला मजिस्टे्रट और एसडीएम को डिपो में गैस रिसाव की घटना की जांच शुरु करने का आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया, ‘स्कूल में परीक्षा होने वाली थी, जिसे इस घटना के बाद रद्द कर दिया गया है।'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story