10 वीं की छात्रा ने क्लासरूम में दिया बच्ची को जन्म, ऑटो ड्राइवर करता था बलात्कार
चारों तरफ ये बात आग की तरह फैल गई है।

दिल्ली के एक सरकारी विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा क्लासरूम में ही एक बच्ची को जन्म दिया। इस घटना के बाद से न केवल स्कूल प्रशासन बल्कि चारों तरफ ये बात आग की तरह फैल गई है।
मामले की तफ्तीश करने पर पता चला कि छात्रा के पड़ोस में रहने वाला 51 वर्षीय ऑटो ड्राईवर अब्दुल गफ्फार लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहा है। पुलिस ने आरोपी ड्राईवर को हिरासत में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें: किसानों की आत्महत्या का मसला रातोंरात नहीं सुलझ सकता: सुप्रीम कोर्ट
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी किशोरी को रूपए देने का लालच दे कर 4-5 बार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बना चुका था। गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में लड़की अपनी प्रेग्नेन्सी से बेखबर थी लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया उसका पेट बढ़ने लगा।
तब लड़की ने अनब्याही मां बनने के डर से मिसकैरिज पिल्स खा लीं, इसी वजह से उस मात्र 26 सप्ताह में प्री-मच्योर डिलिवरी हो गई।
इसे भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर तमिलनाडु किसानों का आंदोलन जारी, सड़क पर बिछाए कंकाल
पुलिस के बताया कि सबसे आश्चर्यजनक बात तो ये है कि बच्ची के घर वालों को भी इस बात की भनक नहीं लगी। उन्हें लगा कि गैस की बीमारी की वजह से बच्ची का पेट फूल रहा है। जब उन्हें अपने बेटी द्वारा बच्ची को जन्म देने की बात पता चली तो उनके भी होश उड़ गए।'
फिलहाल जज्जा बच्चा दोनों एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App