1 रुपये में 10 लीटर आरओ का पानी
इस प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रतिघंटा पानी को प्योरीफाई करने की है।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 July 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने शालीमार बाग झुग्गी बस्ती में दो आरओ प्लांट स्थापित किए हैं। शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी की विधायक बंदना कुमारी और टीपीडीडीएल के सीईओ व एमडी प्रवीर सिन्हा ने संयुक्त रूप से शनिवार को इस प्लांट का उद्घाटन कर लोगों को सर्मपित किया।
टीपीडीडीएल के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह के अनुसार इस प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रतिघंटा पानी को प्योरीफाई करने की है। शालीमार बाग झुग्गी बस्ती में रहने वाले 400 परिवार के लोग किसी भी वक्त 10 लीटर तक आरओ प्लांट से पानी ले सकते हैं। इसके लिए प्रतिलीटर 10 पैसे चार्ज किया जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार इन आरओ प्लांट के दैनिक ऑपरेशन की जिम्मेदारी इन बस्तियों में कार्यरत सेल्फ हेल्प ग्रुपों से जुड़ी महिलाओं की होगी।
कंपनी ने बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने और महिलाओं को उद्यमी बनाने के मकसद से इन समूहों का गठन किया था। इस बस्ती में रहने वाले लोगों को आरओ का पानी लेने के लिए र्चिाजेबल स्वाइप कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसकी मद्द से लोग प्लांट से पानी ले सकेंगे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story