क्या आयुर्वेद से संभव है कैंसर का इलाज?
एक रिसर्च के अनुसार यह बात सामने आई है कि आयुर्वेदिक दवाओं के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स कम हुए हैं।

X
anshus@haribhoomi.comCreated On: 29 March 2017 4:32 PM GMT Last Updated On: 29 March 2017 4:32 PM GMT
अब तक वैज्ञानिक ये मानते आये हैं कि कैंसर जैसी बीमारी का इलाज आयुर्वेद से संभव नहीं है। हालांकि भारतीय चिकित्सा पद्धति पर यकीन रखने वाले इस बात को नहीं मानते। उनका मानना है कि आयुर्वेद में ऐसी वैकल्पिक पद्धतियाँ हैं, जिससे कैंसर जैसी दुरूह बीमारी का इलाज संभव है।
इसी शंका के समाधान के लिए ऐम्स ने गहन शोध का रास्ता अख्तियार किया है, जिसमे केन्द्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान उनकी मदद करेगा। इस शोध में यह जानने की कोशिश की जायेगी कि स्तन, मुंह और अन्य कैंसर के इलाज में आयुर्वेद की औषधियों का इस्तेमाल कितना कारगर है।
ऐम्स के कैंसर डिवीज़न का नेतृत्व करने वाले डॉ. जी. के. रथ ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया है कि इस शोध के लिए पायलट स्टडी शुरू की जा चुकी है। कई मरीजों पर इनका सकारात्मक असर भी देखा जा रहा है। हालांकि ये औषधियां कोडेड हैं और इनका इस्तेमाल कीमोथेरपी और रेडियोथेरेपी के साथ ही किया जा रहा है।
एक पायलट स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि आयुर्वेदिक दवाओं के इस्तेमाल से कई साइड इफेक्ट्स कम हुए हैं। मरीजों में ये देखा गया कि उनके बालों का झड़ना कम हुआ है और उनमे बेचैनी भी कम दिख रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story