युवा आयोग के अध्यक्ष का फालो वाहन गिरा नाले में , ड्राईवर की मौत
छग राज्य युवा आयोग व बस्तर राजकुमार कमलचंद भंजदेव के फॉलो वाहन के ड्राइवर की नाले में बहने से मौत हो गयी। ड्राइवर बिटटू बताया जा रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुरCreated On: 9 Aug 2018 2:17 PM GMT
छग राज्य युवा आयोग व बस्तर राजकुमार कमलचंद भंजदेव के फॉलो वाहन के ड्राइवर की नाले में बहने से मौत हो गयी। ड्राइवर बिटटू बताया जा रहा है। कोतवाली के थाना प्रभारी कादिर खान के मुताबिक बिटटू अपने एक अन्य दोस्त के साथ देर रात फ़ॉलो वाहन बोलेरो से मंगड़ू कचोरा की ओर जा रहा था । इस दौरान रास्ते मे पड़ने वाले गोरिया बाहर नाला में तेज बहाव होने की वज़ह से वाहन नाले में बह गया।
बिट्टू का एक अन्य साथी वाहन से जैसे तैसे बच निकला। जबकि बिटटू वाहन समेत तेज बहाव में बह गया। आज सुबह बिट्टू के साथी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस गोताखोरों की मदद से मौके पर पहुंचकर शव और वाहन को खोजने के प्रयास कर रही है। दो दिनों से लगातार हुए बारिश से गोरियाबाहर नाला पूरे उफान पर है
जगदलपुर से महज 2 किमी के दुरी में स्थित गोरिया बहार नाला में बीती रात यूवा आयोग प्रेसिडेंट कमलचंद भंजदेव की फॉलो वाहन गिर गई , नाला भरा होने के बावजूद वाहन पार कर रहा चालक वाहन समेत बह गया सुबह वाहन निकाला गया लेकिन चालक का अभी तक पता नहीं लग सका है। बारिश के समय पानी अधिक उफान पर होता है मगर उस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीण या अन्य लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर नाला पार करते हैं जिससे ये दुर्घटना घटित हो जाती है और कइयो की जान चली जाती है
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story