किशोरी को भगाते युवक को पुलिस ने पकड़ा, 3 दोस्त भी गिरफ्तार
आरोपी कोरबा से अंबिकापुर पहुंचे थे। पढ़िए पूरी खबर-

अंबिकापुर। पुलिस ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका को भगाने वाले युवक को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। पुलिस ने युवक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां कोरबा के संजय नगर निवासी मो. सलमान, विकास सोनी, राहुल मरावी और रजत चतुर्वदी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक सलमान और किशोरी की दोस्ती डेढ़ साल पहले फेसबुक से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बड़ी आरोपी युवक ने बताया कि वह किशोरी के परिजनों से भी बात किया करता था।
घटना के दिन सलमान अपने तीनों दोस्तों के साथ अंबिकापुर पहुंचा और किशोरी को अपने साथ लेकर भाग रहा था। इसी बीच किशोरी के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने तत्काल मुख्य आरोपी का फोन ट्रेस किया आरोपी का लोकेशन लखनपुर बताया, जहां घेराबंदी कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया उअर किशोरी को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।