Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

क्वारेंटाइन सेंटर में बिगड़ी मजदूर की तबीयत, कोरोना अस्पताल के बाहर घंटों तड़पता रहा मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर की तबीयत पिछले 3 दिनों से ख़राब है. स्वास्थ्य अमला को इसकी जानकारी होने के बावजूद सुध नहीं लिया गया. मजदूर महाराष्ट्र के गोंदिया से है. मजदूर को उल्टी-दस्त और तेज बुखार है. बता दें कि लापरवाही के चलते क्वारेंटाइन सेंटर में पहले भी मौत हो चुकी है.

क्वारेंटाइन सेंटर में बिगड़ी मजदूर की तबीयत, कोरोना अस्पताल के बाहर घंटों तड़पता रहा मरीज
X

मुंगेली. करही-देवरी क्वारेंटाइन सेंटर में 20 वर्षीय मजदूर की तबीयत बिगड़ गई. मजदूर को बाइक से जिला अस्पताल ( कोविड हॉस्पिटल ) ले जाया गया. कोविड हॉस्पिटल पहुँचने के बाद भी मरीज अस्पताल के बाहर 2 घंटे तक तड़पता रहा. अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे.मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर की तबीयत पिछले 3 दिनों से ख़राब है. स्वास्थ्य अमला को इसकी जानकारी होने के बावजूद सुध नहीं लिया गया. मजदूर महाराष्ट्र के गोंदिया से है. मजदूर को उल्टी-दस्त और तेज बुखार है. बता दें कि लापरवाही के चलते क्वारेंटाइन सेंटर में पहले भी मौत हो चुकी है.

और पढ़ें
Next Story