क्वारेंटाइन सेंटर में बिगड़ी मजदूर की तबीयत, कोरोना अस्पताल के बाहर घंटों तड़पता रहा मरीज
मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर की तबीयत पिछले 3 दिनों से ख़राब है. स्वास्थ्य अमला को इसकी जानकारी होने के बावजूद सुध नहीं लिया गया. मजदूर महाराष्ट्र के गोंदिया से है. मजदूर को उल्टी-दस्त और तेज बुखार है. बता दें कि लापरवाही के चलते क्वारेंटाइन सेंटर में पहले भी मौत हो चुकी है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 30 May 2020 3:23 PM GMT
मुंगेली. करही-देवरी क्वारेंटाइन सेंटर में 20 वर्षीय मजदूर की तबीयत बिगड़ गई. मजदूर को बाइक से जिला अस्पताल ( कोविड हॉस्पिटल ) ले जाया गया. कोविड हॉस्पिटल पहुँचने के बाद भी मरीज अस्पताल के बाहर 2 घंटे तक तड़पता रहा. अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे.मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर की तबीयत पिछले 3 दिनों से ख़राब है. स्वास्थ्य अमला को इसकी जानकारी होने के बावजूद सुध नहीं लिया गया. मजदूर महाराष्ट्र के गोंदिया से है. मजदूर को उल्टी-दस्त और तेज बुखार है. बता दें कि लापरवाही के चलते क्वारेंटाइन सेंटर में पहले भी मौत हो चुकी है.
Next Story