क्वारेंटाइन सेंटर में सांप के काटने से मजदूर की मौत, अव्यवस्था का आरोप
सोने की व्यवस्था नहीं होने के कारण जमीन पर सोया था तभी सांप ने काटा। पढ़िए पूरी खबर-

X
मुंगेली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है। वहीं संक्रमितों या संक्रमण का खतरा होने की आशंका होने पर उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इसी बीच मुंगेली के क्वारेंटाइन सेंटर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां सांप के काटने से एक मजदूर की मौत हो गई है।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के किरना गांव की है। जानकारी के मुताबिक मजदूर कल ही पुणे से आया था। क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। सोने तक की व्यवस्था नहीं होने के कारण मजदूर बाहर जमीन पर सोया था तभी उसे सांप ने काट लिया। मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Next Story