महिलाओं को भी मिलेगा नेवी में स्थायी कमीशन, सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाई है। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 17 March 2020 6:32 AM GMT
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि नेवी में भी महिलाओं को स्थायी कमीशन मिलेगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक बार महिला अधिकारियों के प्रवेश की अनुमति देने के लिए वैधानिक रोक हटा ली गई थी तब पुरुष और महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने में समान रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को तीन महीने में सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू करने का आदेश दिया है।
नेवी ने 2008 महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की नीति लागू की थी, लेकिन इससे पहले भर्ती महिलाओं को इसका लाभ नहीं दिया गया था।
Next Story