Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

महिला वकील और बीजेपी पार्षद पर FIR, फेसबुक पर आपत्तिजनक Content पोस्ट करने का आरोप

भाजपा नेत्री इसके पहले भी एक Media संस्थान में विवाद की वजह से चर्चाओं में थी। पढ़िए पूरी खबर-

महिला वकील और बीजेपी पार्षद पर FIR, फेसबुक पर आपत्तिजनक Content पोस्ट करने का आरोप
X

रायपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करे वाली राजधानी की एक महिला भाजपा पार्षद और वकील पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है। आरोप है कि समुदाय विशेष को लेकर आरोपी महिला वकील और पार्षद ने बहुत आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

Facebook पर समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक comments के मामले में भाजपा पार्षद विश्वदिनी पांडेय के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने ग़ैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

भाजपा नेत्री इसके पहले भी एक Media संस्थान में विवाद की वजह से चर्चाओं में थी। इस बार पार्षद विश्वदिनी पांडेय ने Facebok पर Covid-19 को लेकर धर्म विशेष का जिक्र करते हुए बेहद आपत्तिजनक बातें लिख दी।

शाहिद सिद्दीक़ी नामक व्यक्ति ने posts के Screen Shots के साथ सिविल लाईंस थाने में शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाईंस पुलिस ने Cr.No. 171/2020 की FIR में विश्वदिनी पांडेय के विरुद्ध धारा 153A, 295-A, 505(2) और धारा 188 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

और पढ़ें
Next Story