4 जनवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र, प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे मंत्रियों को शपथ
पांचवी विधान सभा का सत्र 4 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। हालांकि अभी तक सत्र की अधिसूचना जारी नहीं हुई है

पांचवी विधान सभा का सत्र 4 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। हालांकि अभी तक सत्र की अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 4 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक ये शीतकालीन सत्र चल सकता है। शीतकालीन सत्र में 6 बैठकें हो सकती है।
सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर का चुनाव किया जायेगा। प्रोटेम स्पीकर ही सभी 90 विधायकों को सदन में शपथ दिलायेंगे। अब तक की परंपरा यही रही है कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के पहले जो सबसे वरीष्ठ विधायक विधायक होते हैं, उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि रामपुकार सिंह या सत्यनारायण शर्मा में से किसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है। हालांकि कल मंत्रिमंडल गठन के बाद से रामपुकार सिंह नाराज चल रहे हैं।
खबर है कि 7 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। विधानसभा सचिवालय से कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App