बीवी ने की शराब पीने से मना, पति ने कीटनाशक पाउडर खाकर दे दी जान
शिवशंकर ने घर में रखे कीटनाशक पाउडर का सेवन कर लिया. जिससे उसकी सेहत बिगड़ने लगी. शिव को जिला अस्पताल में जब तक उपचार मिलता उसकी मौत हो चुकी थी. बहरहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 15 March 2020 2:51 PM GMT
कोरबा. पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पती ने कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी कर ली. मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है. गेवरा बस्ती में रहने वाला शिवशंकर आदतन शराबी है और हर वक्त नशे में चूर रहता है. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह भी वह शराब पीने जाने के लिए घर से निकला जिसका विरोध पत्नी ने किया.
फिर क्या था कि शिवशंकर ने घर में रखे कीटनाशक पाउडर का सेवन कर लिया. जिससे उसकी सेहत बिगड़ने लगी. शिव को जिला अस्पताल में जब तक उपचार मिलता उसकी मौत हो चुकी थी. बहरहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Next Story