Whats app ग्रुप में आपत्तिजनक फोटो भेजने पर पत्नी ने ली क्लास, पुलिस ने भेजा जेल
शराब का नशा ऐसा कि व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ी पत्नी और महिलाओं का भी ख्याल न रहा। पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा। व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिस व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो पोस्ट की थी वह मोहल्ले की महिलाओं का व्हाट्सएप ग्रुप था, जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल थीं।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत कोहड़िया बस्ती का है, जहां कुछ महिलाओं ने आपसी चर्चा और मेल-जोल बनाये रखने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। ग्रुप में महिलाओं के साथ-साथ उनके पति भी जोड़े गए हैं। ग्रुप की एक सदस्य के पति चंदू नेताम ने शराब के नशे में अपने आपत्तिजनक अंग की तस्वीर खींचकर ग्रुप में पोस्ट कर दी। पोस्ट करने के बाद उसकी पत्नी ने जमकर क्लास ली, ग्रुप की सदस्य महिलाओं और पुरुषों ने भी आपत्ति जताई।
कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि- 'मामले में रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 292, 509(ख) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया है।