Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

भाटापारा में मौसम ने बदला रुख, बारिश के साथ गिरे ओले

हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पढ़िए पूरी खबर-

भाटापारा में मौसम ने बदला रुख, बारिश के साथ गिरे ओले
X

भाटापारा। जिले में आज शुक्रवार को मौसम ने अचानक अपना रुख बदला है। पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बाद शुक्रवार दोपहर बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।

हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम का बदलता हुआ रुख बीमारियों का खतरा और बढ़ाएगा। कोरोना वायरस की परेशानी से लोग पहले से ही जूझ रहे हैं। बदलते मौसम में सीजनल बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसमें खांसी, बुखार, जुकाम परेशान कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम में खुद का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

और पढ़ें
Next Story