Watch Video : तीन मंजिला इमारत ढहने का लाइव वीडियो वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान...
मिली जानकारी के मुताबिक कोठारी एंटरप्राइजेज का निर्माण कार्य चल रहा है. होटल के बाजू वाली जमीन का खुदाई कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक तीन मंजिला होटल भरभराकर गिर पड़ा.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 21 Feb 2020 11:53 AM GMT
रायपुर. तीन मंजिला इमारत ढहने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. किसी व्यक्ति ने मकान को ढहते समय ही मोबाइल में कैप्चर कर लिया है. वीडियो देखकर आपके मुंह से निकल उठेगा, बाप रे...!. तीन मंजिला मकान देखते-देखते ही ताश के पत्तों से बने मकान की तरह पल भर में ही ढेर हो गया. ढहने वाली बिल्डिंग राजधानी रायपुर के एसएसडी होटल की है. मिली जानकारी के मुताबिक कोठारी एंटरप्राइजेज का निर्माण कार्य चल रहा है. होटल के बाजू वाली जमीन का खुदाई कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक तीन मंजिला होटल भरभराकर गिर पड़ा. इस घटना में फ़िलहाल किसी के मौत की बात सामने नहीं आई है. पुलिस बल मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
Next Story