Watch Video : भोपाल में फंसी कोरबा जिले की 4 युवतियां, भूपेश सरकार से लगाई मदद की गुहार
लॉकडाउन के बाद जहाँ वे काम कर रहे थे उस कंपनी में प्रोडक्शन नहीं हो रहा है. कंपनी भी बंद है. युवतियों ने कहा कि उनके पास पैसे ख़त्म हो गए हैं. वे सभी वापस लौटना चाहतीं हैं. उनकी मदद करने कोई आगे नहीं आ रहा है. युवतियों ने भूपेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 28 March 2020 3:33 PM GMT
कोरबा. लॉकडाउन के चलते कोरबा जिले की चार युवतियां भोपाल में फंस गई हैं. युवतियों ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है. युवतियों ने वीडियो जारी कर कहा है कि वे दो माह पहले ही काम के सिलसिले में भोपाल पहुंची थीं.
लॉकडाउन के बाद जहाँ वे काम कर रहे थे उस कंपनी में प्रोडक्शन नहीं हो रहा है. कंपनी भी बंद है. युवतियों ने कहा कि उनके पास पैसे ख़त्म हो गए हैं. वे सभी वापस लौटना चाहतीं हैं. उनकी मदद करने कोई आगे नहीं आ रहा है. युवतियों ने भूपेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Next Story