देखिये वीडियो : राजिम माघी पुन्नी मेला में विदाई राशि को लेकर साधुओं का जोरदार हंगामा
अधिकारी मान-मनौव्वल में लगे हुए हैं. साधुजन मानने को तैयार नहीं हैं. साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक दर्जनों साधुओं को बीते कल से भोजन भी नहीं मिला है.

X
गरियाबंद. राजिम माघी पुन्नी मेला में साधुओं ने हंगामा खड़ा कर दिया है. हंगामा कर रहे सभी साधू संत समागम के लिए राजिम पहुंचे थे. राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन के बाद साधुओं को विदाई राशि दिया जाना था. विदाई राशि को लेकर साधुजन जमकर हंगामा कर रहे हैं. अधिकारी मान-मनौव्वल में लगे हुए हैं. साधुजन मानने को तैयार नहीं हैं. साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक दर्जनों साधुओं को बीते कल से भोजन भी नहीं मिला है.
Next Story