देखिये CCTV : टोल नाका खोलने में हुई देरी, कांग्रेस युवा नेता ने टोल प्लाजा में घुसकर कर्मचारी को जमकर पीटा
टोल प्लाजा के कर्मचारी बस्तर थाने पहुंचे हुए हैं. मारपीट की घटना के वक़्त सौरभ आचार्य के साथ फॉलो वाहन व गनमैन भी मौजूद थे. घटना बस्तर थानाक्षेत्र के बढ़ईगुड़ा टोल प्लाजा की है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 24 Feb 2020 2:41 PM GMT
जगदलपुर. टोल नाका खोलने में हुई देरी से कांग्रेस युवा नेता सौरभ आचार्य नाराज हो गया. युवा नेता सौरभ आचार्य ने टोल प्लाजा में घुसकर कर्मचारी से मारपीट की है. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है.
कांग्रेस नेता सौरभ आचार्य कोंडागांव से है. टोल प्लाजा के कर्मचारी बस्तर थाने पहुंचे हुए हैं. मारपीट की घटना के वक़्त सौरभ आचार्य के साथ फॉलो वाहन व गनमैन भी मौजूद थे. घटना बस्तर थानाक्षेत्र के बढ़ईगुड़ा टोल प्लाजा की है.
Next Story